All Sarkari.Com
www.allsarkari.com

PMAY Pradhan Mantri Awas Yojana Form

 PMAY Pradhan Mantri Awas Yojana Online Form

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म

3 नवंबर 2016 से प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदनों को शुरू कर दिया गया है | माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत में आवास संबंधित एक नयी योजना का शुभारंभ किया है | इस योजना को 25 जून 2015 को हरी झंडी दी गई थी| वर्ष 2015 से लेकर 2022 तक इस योजना के तहत मकानों का निर्माण किया जाएगा । जो बहुत ही सस्ती क़ीमतों पर दिए जाएँगें|

इच्छुक आवेदक, आवेदन करने से पहले इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी पढें ।
आवास योजना का मकसद ऐसे लोगों को घर दिलाना है| जिन पर अपना घर नहीं है। इस योजना के तहत बहुत ही सस्ते दामों पर घर दिये जायेंगे।| इस परियोजना के अंतर्गत 2 करोड़ से ज़्यादा मकानों का निर्माण किया जायेगा। पूरा निर्माण 2015 से 2022 तक, 7 सालों के अन्दर किया जायेगा। 500 श्रेणी-1 के शहरों से साथ 2011 की जनगणना के आधार पर 4041 कस्बों को सम्मिलित किया जाएगा

प्रधान मंत्री आवास योजना को 3 चरणों में पूरा किया जाएगा |
1.    प्रथम चरण – अप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक चलेगा | इस अवधि में 100 शहरों में काम किया जाएगा |
2.    दूसरा चरण – अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक चलेगा | इस अवधि में 200 अतिरिक्त शहरों में काम किया    जायेगा।
3.    तीसरा चरण –  अप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक चलेगा | इस अवधि में अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा

आवेदन करने के लिए क्या-क्या आवश्यक है?

1.    इस योजना का लाभ EWS ओर LIG श्रेणी के परिवारों को ही दिया जाएगा
EWS -> किसी परिवार को EWS श्रेणी में तभी रखा जाएगा अगर वार्षिक आय 3 लाख से कम है।
LIG -> किसी परिवार को LIG श्रेणी में तभी रखा जाएगा अगर वार्षिक आय 3 से 6 लाख के बीच में है।

आवेदक को अपने आप को LIG या EWS श्रेणी का प्रमाणित करने के लिए स्वप्रमाणित हलफनामा प्रस्तुत करना होगा।

 2. आवेदन परिवार की महिला के नाम से करना होगा।
3.  आवेदक की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
4. अगर परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का मकान पहले से ही है तो वो इस योजना का लाभ नही उठा पाएगा।
5. आधार कार्ड आवश्यक है।

आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं?
1. सबसे पहले आप Website Open http://pmaymis.gov.in करें।
2. Website Open होने के बाद Citizen Application पर क्लिक करें।
3. Slum Dweller (झुग्गी में रहने वाले) बाकी सभी के लिए other 3 components का ऑप्षन है

सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद save करें और Print कर लें। Print Form को Future में मकान लेने के लिए संभाल कर रखें।

Some Important Link

PMAY Website : Click Here

Registration for Slum Dwellers (झुग्गी वाले) : Click Here

Registration for Others : Click Here

Edit Your Application Form : Click Here

Print Your Application Form : Click Here

Check Your House Status : Click Here



Click Here to Share on Facebook